सेंसेक्स व निफ्टी में 1 प्रतिशत का उछाल, आईटी व एनर्जी शेयरों में खरीद से तेजी
मुंबई (पीटीआई)। एफआईआई के निवेश और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस तथा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज में जबरदस्त खरीद से निवेशकों में उत्साह रहा। सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, जेट फ्यूल और क्रूड ऑयल पर विंडफाॅल टैक्स में कटौती करने के कारण ऑयल एक्सप्लोरेशन और रिफाइनरी शेयरों की भारी मांग रही। ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.47 प्रतिशत और ओएनजीसी के शेयर में 4 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।टेक महिंद्रा सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 629.91 अंक या 1.15 प्रतिशत तेजी के साथ 55,397.53 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 862.64 अंक या 1.57 प्रतिशत उछल कर 55,630.26 अंक के उच्च स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 180.30 अंक या 1.10 प्रतिशत के उछाल के साथ 16,520.85 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। सेंसेक्स पैक में शामिल टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एसबीआई, विप्रो और एचयूएल के शेयर भारी लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 106 डाॅलर प्रति बैरल
सेंसेक्स पैक में शामिल एमएंडएम, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान में बंद हुए। एशिया में टोक्यो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में भी सौदे तेजी के साथ बंद हुए थे। ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे तेजी के साथ किए गए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 976.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.17 प्रतिशत नीचे 106.1 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।