दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में उछाल, बैंकिंग व ऑटो शेयरों में जबरदस्त खरीद से आई तेजी
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 257.43 अंक या 0.44 प्रतिशत तेजी के साथ 59,031.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,199.11 अंक के उच्च स्तर और 58,172.48 अंक के निचले स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 86.80 अंक या 0.50 प्रतिशत उछाल के साथ 17,577.50 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।टीसीएस सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्र, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी के साथ लाभ में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलाॅजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में बंद हुए।कच्चा तेल 97.85 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। वहीं सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे तेज गिरावट के साथ खत्म हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.43 प्रतिशत तेजी के साथ 97.85 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 453.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।