घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली रूप से फिसल कर बंद हुए। आईटी एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 487 अंक उछल कर सेंसेक्स ने अब तक सर्वोच्च शिखर 51,835.86 के अंक को छू लिया था। इसके बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 19.69 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसल कर 51,329.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 6.50 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 15,109.30 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी रिकाॅर्ड 15,257.10 अंक के शिखर तक पहुंच गया था।एमएंडएम टाॅप लूजर, एशियन पेंट्स टाॅप गेनर


सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद मुनाफावसूली के दाबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, आईटीसी, सनफार्मा, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व और टीसीएस शामिल रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टाइटन, एलएंडटी और एक्सिस बैंक के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई और इनके शेयर लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 60.94 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई, जिससे यहां के बाजार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मिड सेशन सौदे निगेटिव नोट के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.40 प्रतिशत तेजी के साथ 60.94 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh