देश में लगातार बढ़ते नोवल कोरोना वायरस के मामलों से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी शुरुआती बढ़त छोड़ कर लगातार दूसरे दिन नुकसान के साथ बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 243.62 अंक या 0.51 प्रतिशत फिसल कर 47,705.80 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक बार सेंसेक्स 529 अंक उछल कर 48,478.34 अंक के एक दिन के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान एक बार 167 अंक उछल कर दोबारा 14,500 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।सेंसेक्स में अल्ट्राटेक टाॅप लूजरकारोबार के अंत में निफ्टी 63.05 अंक या 0.44 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 14,296.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स चार्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक तथा एचयूएल के शेयर 4.7 प्रतिशत तक फिसल कर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद बजाज फिनसर्व, डाॅ. रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो तथा मारुति के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।अमेरिकी बाजार में आए नीचे


एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला असर रहा। निवेशक चीन की प्रमुख ऋण की दरों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। जापानी बाजार में नुकसान की वजह से हांगकांग के शेयर बाजार भी नुकसान के साथ बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजार पिछले सप्ताह के रिकाॅर्ड स्तर से नीचे आ गया।कच्चा तेल 67.68 प्रति बैरल

ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.77 प्रतिशत तेजी के साथ 67.68 प्रति बैरल के भाव पर हुआ। भारत में कोरोना वायरस में तेजी की वजह से कच्चे तेल की डिमांड प्रभावित होने के बावजूद भाव में तेजी आई। मंगलवार को अमेरिकी डाॅलर की तुलना में मजबूत रहा। 1 डाॅलर की कीमत 74.88 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh