शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 77 अंक उछल कर 60136 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक तथा आईटीसी के शेयरों में जबरदस्त खरीद से इंडेक्स में तेजी आई।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 60,476.13 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 30 अंकों वाला सेंसेक्स 76.72 अंक या 0.13 प्रतिशत तेजी के साथ 60,135.78 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 50.75 अंक या 0.28 प्रतिशत उछाल के साथ अब तक के 17,945.95 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया।मारुति रहा सेंसेक्स में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में मारुति टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में तकरीबन 4 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में पावरग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, एसबीआई, एमएंडएम, कोटक बैंक तथा एचडीएफसी बैंक रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल टीसीएस टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ। दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा।कच्चा तेल 84.14 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए वहीं शंघाई के शेयर बाजार में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.12 प्रतिशत तेजी के साथ 84.14 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh