शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चार दिनों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को तेज सुधार देखने को मिला। इंडेक्स में यह तेजी आईटी और रियलिटी काउंटर पर जबरदस्त खरीद की वजह से आई।


मुंबई (पीटीआई)। कच्चे तेल के भाव में बंपर तेजी की वजह से विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला। सेंसेक्स में कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक बार यह 53,484.26 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया तो वहीं 52,260.82 अंक के निचले स्तर पर भी आ गया था। अंततः 581.34 अंक या 1.10 प्रतिशत तेजी के साथ 53,424.09 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट


एनएसई निफ्टी भी 115.75 अंक या 0.72 प्रतिशत नीचे 15,747.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के अंत में निफ्टी 150.30 अंक या 0.95 प्रतिशत उछाल के साथ 16,013.45 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। सोमवार को सेंसेक्स 1,491.06 अंक या 2.74 प्रतिशत नीचे 52,842.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सोमवार को 382.20 अंक या 2.35 प्रतिशत नीचे 15,863.15 अंक के स्तर आ कर बंद हुआ था।टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में सनफार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, डाॅ. रेड्डीज और इन्फोसिस में 3.99 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, नेस्ले, टाइटन, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।रूस-यूक्रेन संकट की वजह से शेयर बाजारों में गिरावटइंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का सौदा 2.87 प्रतिशत तेजी के साथ 126.6 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 7,482.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। रिलायंस सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड मितुल शाह ने बताया कि रूस-यूक्रेन संकट से चिंतित इन्वेस्टर लगातार सुरक्षित निवेश की ओर रुख किए हुए हैं। यही वजह है कि अमेरिकी शेयर बाजार लड़खड़ा कर बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh