यूक्रेन संकट के बीच निवेशकों के सतर्क रहने से शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार लगातार छठे दिन नुकसान के साथ बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 68.62 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 57,232.06 अंक और एनएसई निफ्टी 28.95 अंक या 0.12 प्रतिशत फिसल कर 17,063.25 अंक पर आकर बंद हुए। हालांकि एशियाई बाजारों में तेजी के बीच इस सत्र में कारोबार के दौरान पाॅजिटिव रेंज में ट्रेडिंग की गई। निवेशकों को उम्मीद थी कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बाद रूस के रुख में नरमी आएगी और व्लादिमीर पुतिन युद्ध से इतर नमर रवैया अपनाएंगे और यूक्रेन की तरफ बढ़ रही अपनी सेनाओं को रोक देंगे।एशियाई शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
सेंसेक्स में शामिल आधे शेयर लाभ में तो आधे नुकसान के साथ बंद हुए। एनटीपीसी, एलएंडटी, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में बंद हुए। ज्यादातर एशियाई शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। निवेशकों को उम्मीद थी कि अमेरिका, जापान और यूरोपीय देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन में युद्ध टल जाएगा। मंगलवार को रूसी सेनाओं के पूर्वी यूक्रेन में घुसने के बाद तनाव बढ़ने की वजह से वाल स्ट्रीट नुकसान में बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh