घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 174 अंक उछल कर अब तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच कर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज इनफोसिस तथा टीसीएस के शेयरों में जबरदस्त खरीद से इंडेक्स में तेजी आई। सकारात्मक ग्लोबल ट्रेंड से भी बाजार को सहारा मिला।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 52,641.53 अंका सर्वोच्च स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 174.29 अंक या 0.33 प्रतिशत तेजी के साथ 52,474.76 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.60 अंक या 0.39 प्रतिशत उछाल के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 15,799.35 अंक पर बंद हुआ।एलएंडटी के शेयर टाॅप लूजरडाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके बाद पावरग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, इनफोसिस तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व तथा भारतीय एयरटेल के शेयर बिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान के साथ बंद हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh