सेंसेक्स व निफ्टी लगातार तीसरे दिन लुढ़क कर बंद, कमजोर ग्लोबल रुख से प्रभावित रहा घरेलू शेयर बाजार
मुंबई (पीटीआई)। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में नुकसान की वजह से भी इंडेक्स में कमजोरी बढ़ी। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 542.10 अंक या 0.82 प्रतिशत फिसल कर 65,240.68 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इंडेक्स 819.7 अंक या 1.24 प्रतिशत तक नीचे 64,963.08 अंक के स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 144.90 अंक या 0.74 प्रतिशत गिर कर 19,381.65 अंक रह गया।सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस टाॅप गेनर
जून तिमाही के दौरान लाभ में 4.3 प्रतिशत की गिरावट की रिपोर्ट के बाद सेंसेक्स पैक में शामिल टाइटन 2 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 756 करोड़ का रहा। इसके बाद बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बेंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और पावरग्रिड के शेयर भारी बिकवाली के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।कच्चा तेल 82.82 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजार फिसल कर बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाल निशान में नुकसान के साथ किए गए। फिच द्वारा अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग एक स्तर नीचे गिराने से अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,877.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.46 प्रतिशत नीचे 82.82 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।भारतीय सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 13 वर्ष में टाॅपबृहस्पतिवार को एक मंथली सर्वे में कहा गया है कि जुलाई में भारतीय सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 13 वर्ष में टाॅप लेवल पर पहुंच गई। नये बिजनेस और आउटपुट में बढ़ोतरी से इंटरनेशनल सेल्स में तेजी आई। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंक या 1.02 प्रतिशत फिसल कर 65,782.78 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी में भी 207 अंक या 1.05 प्रतिशत गिर कर 19,526.55 अंक के स्तर पर आ गया।