घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, बैंकिंग व IT शेयर गिरने से सेंसेक्स फिसला
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 372.46 अंक या 0.69 प्रतिशत फिसल कर 53,514.15 अंक के स्तर पर आकर बंद हुए। इंडेक्स में यह लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। एशियाई बाजारों में लाभ के बीच सेंसेक्स खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 54,211.22 अंक तक पहुंच गया। बाद में बाजार बढ़त कायम रखने में नाकाम रहा और नकारात्मक यूरोपीय बाजार की वजह से 750 अंक से ज्यादा टूट कर 53,455.26 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 91.65 अंक या 0.57 प्रतिशत लुढ़क कर 16,000 अंक के नीचे 15,966.65 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।एचयूएल सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, टाइटन और एचसीएल टेक्नोलाॅजी के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान में लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 100 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे मामूली नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में नीचे भाव पर बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1 प्रतिशत तेजी के साथ 100.5 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,565.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।