सेंसेक्स और NSE निफ्टी गिर कर बंद, फाइनेंशियल शेयर बिकवाली के दबाव में
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 31.12 अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 50,363.96 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 19.05 अंक या 0.13 प्रतिशत लुढ़क कर 14,910.45 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एलएंडटी टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 1.56 प्रतिशत की गिरावट आई।एशियन पेंट्स सेंसेक्स टाॅप गेनरइसके बाद नुकसान के साथ टूट कर बंद हाेने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, डाॅ. रेड्डीज, एचसीएल टेक, एचयूएल और भारती एयरटेल के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि सकारात्मक ग्लोबल रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त कारोबार के अंतिम समय में खो दी और नुकसान के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल 67.77 डाॅलर प्रति बैरल
फाइनेंशियल शेयरों ने एक बार फिर बाजार को नीचे की ओर खींच लिया। चौथी तिमाही में लाभ जारी रहने की उम्मीदों के बीच आईटी शेयर फोकस में रहे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार में सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.61 प्रतिशत नीचे 67.77 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।