शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 58 हजार के नीचे बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 800 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 145.37 अंक या 0.25 प्रतिशत नीचे 57,996.68 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 30.25 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसल कर 17,322.20 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स चार्ट में शामिल 30 में से 22 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 93.06 डाॅलर प्रति बैरलसेंसेक्स चार्ट में शामिल एनटीपीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर भारी नुकसान में बंद हुए। यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका में एशियाई शेयर बाजारों में भारी नुकसान रहा। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.19 प्रतिशत नीचे 93.06 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। एफआईआई ने मंगलवार को 2,298.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।