घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी शुक्रवार को कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट रहे। ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजारों में बड़े स्तर पर गिरावट रही।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 21.12 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 52,344.45 अंक के स्तर पर बंद हुए। वहीं एनएसई निफ्टी 8.05 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 15,683.35 अंक के स्तर पर आ गए। सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट रही।सेंसेक्स पैक में एचयूएल टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल एनटीपीसी, पावरग्रिड, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया, एसबीआई तथा एचसीएल टेक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचयूएल, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान के साथ बंद हुए।एफएफसीजी व फार्मा लाभ में बंद


रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। निफ्टी में कारोबार के दौरान अपने निचले स्तर से तेजी से सुधार आया। एफएमसीजी तथा फार्मा को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 72.55 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। जबकि शंघाई तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.73 प्रतिशत नीचे 72.55 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh