शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़क कर बंद, HDFC बैंक व TCS में जबरदस्त बिकवाली
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 233.48 अंक या 0.41 प्रतिशत फिसल कर 57,362.20 अंक पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 69.75 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,153 अंक के स्तर पर आ पहुंचा। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में टाइटन, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, विप्रो, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भारी नुकसान के साथ बंद हुए।सेंसेक्स पैक में डाॅ. रेड्डीज के शेयर टाॅप गेनरदूसरी ओर डाॅ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। एशिया में शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में बंद हुए जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल फिसल कर 117.32 डाॅलर प्रति बैरल
अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.44 प्रतिशत नीचे 117.32 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,740.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 89.14 अंक या 0.15 प्रतिशत फिसल कर 57,595.68 अंक पर बंद हुआ।