सेंसेक्स व निफ्टी अब तक के टाॅप लेवल पर, RIL तथा इनफोसिस में जबरदस्त खरीद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 166.96 अंक तथा 0.29 प्रतिशत तेजी के साथ 58,296.91 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के बीच सेंसेक्स एक बार 58,515.85 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 54.20 अंक या 0.31 प्रतिशत उछाल के साथ रिकाॅर्ड 17,377.80 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी अब तक के 17,429.55 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया था।सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर
एचसीएल टेक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयर जो लाभ के साथ बंद हुए उनमें इनफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो तथा एमएंडएम रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, पावरग्रिड, सनफार्मा तथा एशियन पेंट्स के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 72.03 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, सियोल, टोक्यो तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे भारी लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.80 प्रतिशत तेजी के साथ 72.03 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में 768.58 करोड़ रुपये निवेश किए।सकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से बाजार को सपोर्टआनंद राठी शेयर एंड स्टाॅक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दोपहर सेशन के बाद भी घरेलू शेयर बाजार पाॅजिटिव दायरे में ही कारोबार करता रहा। इसकी वजह विदेशी निवेश रहा। घरेलू आर्थिक गतिविधियों तथा मजबूत ग्लोबल रुख से भी बाजार को सपोर्ट मिला। एशियाई बाजारों में पाॅजिटिव नोट के साथ कारोबार की वजह से भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक दायरे में हुई। अमेरिका में निराशाजनक नौकरियों के आंकड़ों के बाद यूएस फेड चेयरमैन ने कहा कि रोजगार के लिए बाॅन्ड बाइंग प्रोग्राम बड़े पैमाने पर शुरू किए जाएंगे।