भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को अब तक के अपने ऑल टाइम हाई 63523.15 पर बंद हुआ। बाजार की इस तेजी में एचडीएफसी ट्वीन्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज की तेजी ने मेन रोल प्‍ले किया।

मुंबई (पीटीआई)। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 195.45 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 63,523.15 के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। पूरे दिन के दौरान यह 260.61 अंक या 0.41 प्रतिशत उछलकर 63,588.31 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल 1 दिसंबर को सेंसेक्स ने 63,583.07 के अपने इंट्रा-डे रिकॅार्ड को छुआ था। वही दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 40.15 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18.856.85 के अपने टॉप लेवल पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 18,875.90 के उच्च स्तर को छुआ।

सेंसेक्स में एचडीएफसी रहा टॅाप गेनर
सेंसेक्स में शामिल पॅावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टेक महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो तेजी के साथ हरे निशान मे बंद हुए। वही दूसरी ओर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और मारुति नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

विदेशी शेयर बाजार भी चल रहे ऑल टाइम हाई पर
एशियाई बाजारों में, टोक्यो स्‍टॉक मार्केट हरे निशान के साथ बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार कुछ गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान मे बंद हुए थे। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के चेयरमेन राकेश मेहता ने कहा कि दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही तमाम चुनौतियों के बावजूद सेंसेक्स को ऑल टाइम हाई पर देखना खुशी की बात हैं। हम इंतजार कर रहे हैं कि जून तिमाही के रिजल्ट उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। दुनियाभर के शेयर बाजारों मे आ रहे जोरदार उछाल के हिसाब से ही भारतीय शेयर बाजार भी अपने ऑल टाइम हाई को टच कर रहे है। बता दें कि इस वक्‍त दुनिया भर के अधिकांश बाजार एक साल में अपने ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं। एक्सचेंज के आकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 1,942.62 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.03 परसेंट चढ़कर 75.98 डॅालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Posted By: Inextlive Desk