सेंसेक्स व निफ्टी तकरीबन फ्लैट बंद, आईटी शेयर बिकवाली के दबाव में
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 35.78 अंक या 0.06 प्रतिशत नीचे 58,817.29 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 9.65 अंक या 0.06 प्रतिशत तेजी के साथ 17,534.75 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना था कि कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से निवेशकों बाजार में इन्वेस्टमेंट कम ही रखा। यही वजह रही कि बाजार एक दायरे में कारोबार करता रहा।टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर में 2.66 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद एनटीपीसी, एचसीएल टेक, विप्रो, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एसबीआई के शेयर नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल 95.30 डाॅलर प्रति बैरल
मुहर्रम के उपलक्ष में मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहे। एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.05 प्रतिशत नीचे 95.30 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने सोमवार को 1,449.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।