सेंसेक्स 350 अंक उछल कर बंद, NSE निफ्टी पहुंचा 17300 पार
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक या 0.61 प्रतिशत तेजी के साथ 57,943.65 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 103.30 अंक या 0.60 प्रतिशत उछाल के साथ 17,325.30 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, डाॅ. रेड्डीज, सनफार्मा, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में प्रमुख रहे।कच्चा तेल 113.1 डाॅलर प्रति बैरल
वहीं दूसरी ओर आईटीसी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.52 प्रतिशत सुधार के साथ 113.1 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।