यूएस फेडरेल रिजर्व के बढ़े इंट्रेस्ट रेट पर भारी रहा Sensex, लगातार दूसरे दिन 1000 अंकों का उछाल
मुंबई (पीटीआई)। Sensex Today: US Federal Reserve द्वारा इंट्रेस्ट रेट बढ़ाए जाने के बावजूद ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गुरुवार को तेजी का जोरदार तेजी का रुख देखने को मिला। तभी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को एक बार फिर 1000 अंक की बढ़त के साथ 57 हजार के आंकड़े को पार कर गया। 30 शेयर्स द्वारा सेंसेक्स 1,047.28 अंकों की बढ़त के साथ यानि 1.84 परसेंट की वृद्धि के साथ 57,863.93 पर बंद हुआ। ऐसे ही बुलिश रुख के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311.70 अंक यानि 1.84 परसेंट की तेजी के साथ 17,287.05 अंक पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक रहा टॉप गेनर
गुरुवार को सेंसेक्स के गेनर्स स्टॉक में HDFC 5.50 परसेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर साबित हुआ। गेन करने वाले शेयर्स में इसके बाद Titan, Reliance, Kotak Bank, Asian Paints, Sun Pharma और Tata Steel रहे। बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स में सिर्फ दो स्टॉक Infosys और HCL Tech गिरकर बंद हुए। इस तरह दोनों शेयर गुरुवार के लूजर साबित हुए। बता दें कि बीएसई और एनएसई की ही तरह दूसरे एशियाई बाजार जैसे टोक्यो, सियोल, हांगकांग और शंघाई स्टॉक मार्केट भी जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए।
US Federal Reserve ने काफी दिन बाद बढ़ाई ब्याज दर
दूसरी तरफ US Federal Reserve ने साल 2018 के बाद पहली बार 0.25 परसेंट ब्याज दर बढ़ाने को मंजूरी दी है। यह वृद्धि यह दिखा रही है कि मुद्रास्फीति से मुकाबला करने के लिए इसे और भी बढ़ाए जाने की जरूरत होगी। दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 3.97 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 101.91 यूएस डॉलर प्रति बैरल के प्राइस पर बंद हुआ। बता दें कि एफआईआई ने बुधवार को 311.99 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।