सेंसेक्स 437 अंक उछल कर बंद, निफ्टी फिर से 16600 के स्तर पर
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 436.94 अंक या 0.79 प्रतिशत तेजी के साथ 55,818.11 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 510.75 अंक या 0.92 प्रतिशत उछल कर 55,891.92 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 105.25 अंक या 0.64 प्रतिशत उछल कर 16,628 अंक के स्तर पर जा पहुंचा।एचडीएफसी सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर जबरदस्त खरीद की वजह से तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी, एचयूएल, पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 113 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में टोक्यो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजार में कारोबारी सौदे हरे निशान में किए गए। यूरोपीय शेयर बाजार में दोपहर के सत्र में कारोबारी सौदे लाभ के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को नुकसान में नीचे भाव पर बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.21 प्रतिशत नीचे 113.7 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एफआईआई ने बुधवार को 1,930.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।