BSE सेंसेक्स 260 अंक उछल कर बंद, सकारात्मक ग्लोबल रुख का दिखा असर
मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबारी सत्र के दौरान 877 अंकों के भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 259.62 अंक या 0.53 प्रतिशत उछल कर 48,803.68 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.65 अंक या 0.53 प्रतिशत तेजी के साथ 14,581.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टीसीएस टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत की तेजी आई।सेंसेटा में इनफोसिस टाॅप लूजर
इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, डाॅ. रेड्डीज, एचडीएफसी तथा एचसीएल टेक शामिल रहे। दूसरी ओर इनफोसिस, मारुति, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया तथा बजाज फाइनेंस के शेयर जबरदस्त बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। वित्तीय तथा फार्मा शेयरों में खरीदारी से सूचकांक में सुधार आया।' महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर आर्थिक पाबंदियां लगने से ऑटो शेयर बुरी तरह टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 66.34 डाॅलर प्रति बैरल
मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑटो सेक्टर का 20 प्रतिशत उत्पादन होता है। वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के नतीजों के चलते इनफोसिस के शेयरों में जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली। हालांकि आईटी सेक्टर में मजबूत विकास को देखते हुए बड़े शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.63 प्रतिशत नीचे 66.34 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।