सेंसेक्स 440 अंक फिसल कर बंद, बिकवाली के दबाव में आए इंडेक्स
मुंबई (पीटीआई)। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा कायम नहीं हो सका। कारोबारियों का कहना था कि बैंकिंग और ऑटो शेयरों में जबरदस्त गिरावट रही। बाजार खुलते के बाद सेंसेक्स ने 125 अंक की बढ़त ली लेकिन बाद में 440.38 अंक या 0.66 प्रतिशत फिसल कर 66,266.82 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 118.40 अंक या 0.60 प्रतिशत लुढ़क कर 19,659.90 अंक रह गया।सनफार्मा सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में शामिल एमएंडएम टाॅप लूजर रहा, जिसका शेयर 6.39 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और आरआईएल के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एलएंडटी और इन्फोसिस के शेयर 2.10 प्रतिशत तक उछल कर बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी रही, जबकि घरेलू शेयर बाजार में उछाल लाने में कामयाब नहीं हो सका। बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट रही।दुनिया भर के शेयर बाजारों में रहा मिलाजुला असर
एशियाई बाजारों में हेंगशेंग 1.41 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। चीन का शेनजेन 0.41 प्रतिशत और शंघाई 0.2 प्रतिशत फिसल कर बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में फ्रांस का सीएसी 40 1.35 प्रतिशत और जर्मनी का डीएएक्स 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। यूके का एफटीएसई 100 0.30 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 0.02 प्रतिशत नीचे बंद हुआ था जबकि डाउ जोंस 0.23 प्रतिशत तेजी रही थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 83.71 डाॅलर प्रति बैरलइंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत तेजी के साथ 83.71 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में 922.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।