शेयर बाजार लगातार चौथे दिन नुकसान के साथ बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 214.85 अंक फिसल कर बंद हुआ। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने के बाद इंडेक्स में गिरावट आई। विदेशी निवेश के लगातार बाहर जाने तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से भी बाजार प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 214.85 अंक या 0.39 प्रतिशत नीचे 54,892.49 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 55,423.97 अंक तथा 54,683.30 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 60.10 अंक या 0.37 प्रतिशत फिसल कर 16,356.25 अंक के स्तर पर आ कर बंद हुआ।टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, एसबीआई, डाॅ. रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और टाइटन के शेयर लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल 121 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र के दौरान कारोबारी सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.93 प्रतिशत तेजी के साथ 121.69 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh