BSE सेंसेक्स 110 अंक फिसल कर बंद, मिलेजुले ग्लोल रुख के बीच प्राॅफिट बुकिंग
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 109.94 अंक या 0.20 प्रतिशत फिसल कर 54,208.53 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 54,786 अंक के टाॅप लेवल और 54,130.89 अंक के लो लेवल पर आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 19 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 16,240.30 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एसबीआई, भारतीय एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एनटीपीसी और एचसीएल टेक्नोलाॅजी के शेयर प्राॅफिट बुकिंग की बिकवाली में टूट गए और भारी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, आईटीसी और एक्सिस बैंक के शेयर प्राॅफिट बुकिंग के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद
एशियाई शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। सियोल, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर सत्र में कारोबारी सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुए।