BSE सेंसेक्स पहली बार 53 हजार के पार, HDFC व टाटा स्टील में खरीद से उछाल
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.58 अंक या 0.37 प्रतिशत तेजी के साथ 53,054.76 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 53,000 अंक के पार पहुंचा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.40 अंक या 0.39 प्रतिशत के उछाल के साथ 15,879.65 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया।टाटा स्टील टाॅप गेनर, टाइटन टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में टाटा स्टील टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स तथा सनफार्मा शामिल रहे। दूसरी ओर टाइटन, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टेक महिंद्रा के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान में बंद हुए।कैबिनेट विस्तार से पहले बाजार में तेजी
एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि मेटल स्टाॅक में तेजी की वजह से दोपहर में कारोबार के दौरान शेयर बाजार में दोबारा सुधार आया। बुधवार को कैबिनेट विस्तार होना है इसी वजह से बाजार में निवेशकों की भागीदारी रही तथा दिन भर छोटे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में गतिविधियां देखने को मिली।कच्चा तेल 75.75 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.64 प्रतिशत तेजी के साथ 75.75 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।