भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 84 अंक उछल कर बंद, जबरदस्त खरीदारी से IT शेयरों में आई तेजी
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 84.45 अंक या 0.17 प्रतिशत तेजी के साथ 49,746.21 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 54.75 अंक या 0.37 प्रतिशत उछल कर 14,873.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी आई। इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, बजाज फिनसर्व तथा एलएंडटी शामिल रहे।सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रही। कोविड-19 मामलों में तेजी से निवेशकों में चिंता रही। यही वजह थी कि हर सत्र में रही तेजी अंत तक बरकरार नहीं रही। वित्तीय शेयरों में बिकवाली तथा मुनाफावसूली से बाजार में बड़ी तेजी से नीचे की ओर खिसक आया।