शेयर बाजार में हावी रही मुनाफावसूली, BSE सेंसेक्स 67 अंक फिसल कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सेंसेक्स तकरीबन 400 अंकों की तेजी के बाद फिसलते हुए 66.95 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे 52,482.71 अंक पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 26.95 अंक या 0.17 प्रतिशत लुढ़क कर 15,721.50 अंक के स्तर तक आ गया। सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही।इनफोसिस सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरमुनाफावसूली की बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एचयूएल तथा एलएंडटी रहे। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव से बेअसर इनफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया तथा मारुति के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा लाभ के साथ बंद हुए।आईटी तथा मेटल शेयरों में खरीदारी
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोदी मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक वित्तीय शेयरों में मुनाफावसूली की वजह से नुकसान के साथ बंद हुआ। हालांकि आईटी, मेटल तथा ऑटो कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। फार्मा शेयरों में बड़े पैमाने पर लचीलापन देखने को मिला। बाद में आरआईएल के शेयरों में खरीद से भी बाजार की गिरावट में थोड़ी राहत रही।कच्चा तेल 74.87 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.79 प्रतिशत तेजी के साथ 74.87 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।