सेंसेक्स 280 अंक उछल कर बंद, NSE निफ्टी 14800 अंक के पार
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 280.15 अंक या 0.56 प्रतिशत तेजी के साथ 50,051.44 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 78.35 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 14,814.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, एसबीआई और मारुति शामिल रहे।सेंसेक्स पैक में ओएनजीसी टाॅप लूजर
दूसरी ओर ओएनजीसी, पावरग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, एमएंडएम तथा एचडीएफसी के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी से सुधार देखने को मिला। उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बाजार में उत्साह देखने को मिला। सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि मोरटोरियम पर चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लिया जाएगा। हालांकि अतिरिक्त भार किस पर पड़ेगा यह सवाल अब भी मौजूद है।' कच्चा तेल 62.34 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजार निगेटिव नोट के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में भी मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 3.53 प्रतिशत नीचे 62.34 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।