सेंसेक्स 112 अंक फिसल कर बंद, HDFC व कोटक बैंक में बिकवाली
मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.19 प्रतिशत नीचे 60,433.45 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 24.30 अंक या 0.13 प्रतिशत लुढ़क कर 18,044.25 अंक के स्तर तक आ गया। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर तकरीबन 2 प्रतिशत तक लुढ़क गया।एमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, मारुति, कोटक बैंक तथा पावरग्रिड रहे। वहीं दूसरी ओर एमएंडएम, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईसीआईसीआई बैंक बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।महंगाई के आंकड़ों ने रोकी यूएस बाजारों की बढ़त
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि मंदे ग्लोबल बाजार को देखते हुए प्राइवेट बैंकिंग शेयर जबरदस्त बिकवाली के दबाव में रहे। हालांकि घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले थे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इंतजार कर रहे इंफ्रास्ट्रक्चर बिल का रास्ता साफ होने के बावजूद यूएस बाजार में बढ़त सीमित रही। निवेशक अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों को लेकर सचेत थे।कच्चा तेल 84.19 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजारों में सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.91 प्रतिशत उछाल के साथ 84.19 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।