सेंसेक्स 91 अंक फिसल कर बंद, HDFC बैंक व SBI में मुनाफावसूली
मुंबई (पीटीआई)। भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.99 अंक या 0.16 प्रतिशत नीचे 57,806.49 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 19.65 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,213.60 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में आईटीसी, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक बैंक और एमएंडएम रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, डाॅ. रेड्डीज और बजाज फिनसर्व बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कमयाब रहे और हरे निशान में बंद हुए।ओमिक्रोन में बाजार व सरकार अलर्ट
मार्केट एक्सपर्ट का कहना था कि कमजोर ग्लोबल रुख के बीच बाजार में दिन भर बिकवाली हावी रही। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर सरकार और बाजार दोनों अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हल्के प्रतिबंधों के साथ दुनिया भर में सरकारें सावधानी बरत रही हैं। मामले बढ़ने पर महाराष्ट्र और दिल्ली में भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। कच्चा तेल 78.76 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.11 प्रतिशत तेजी के साथ 78.76 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।