मुनाफावसूली की बिकवाली में सेंसेक्स 214 अंक फिसल कर बंद, पाॅजिटिव GDP तथा मजबूत ग्लोबल रुख के बावजूद बाजार लुढ़का
मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 57,918.71 अंक का टाॅप लेवल छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 214.18 अंक या 0.37 प्रतिशत नीचे 57,338.21 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 55.95 अंक या 0.33 प्रतिशत लुढ़क कर 17,076.25 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान एक बार यह 17,225.75 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।एशियन पेंट्स सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरएमएंडएम सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एचडीएफसी तथा इनफोसिस रहे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक तथा टाइटन के शेयर मुनाफावसूली के बावजूद लाभ में रहे।पाॅजिटिव जीडीपी के बावजूद बाजार गिरे
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक जीडीपी आंकड़ों तथा मजबूत शुरुआत के बावजूद घरेलू शेयर बाजार के सूचकांक मुनाफावसूली के दबाव में आ गया। हाल की तेजी मेंं निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिससे बाजार अपनी शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख सका। खर्च तथा निवेश बढ़ने की वजह से जीडीपी में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
कच्चा तेल 71.85 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.31 प्रतिशत तेजी के साथ 71.85 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।