मुनाफावसूली से बाजार फिसला, सेंसेक्स 186 अंक लुढ़क कर बंद
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 185.93 अंक या 0.35 प्रतिशत फिसल कर 52,549.66 अंक के स्तर तक आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 66.25 अंक या 0.42 प्रतिशत नीचे 15,748.45 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई।सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयर जो नुकसान के साथ बंद हुए उनमें आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक रहे। दूसरी ओर पावरग्रिड, एचयूएल, एनटीपीसी, डाॅ. रेड्डीज तथा नेस्ले इंडिया के शेयर मुनाफावसूली के बावजूद तेजी के साथ लाभ में बंद हुए।कच्चा तेल 73.94 डाॅलर प्रति बैरल
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी के मुताबिक, फाइनेंशियल, ऑटो तथा मेटल सेक्टरों में मुनाफावसूली की वजह से बाजार में गिरावट आई। ग्लोबल स्तर पर नकारात्मक रुख से भी बाजार प्रभावित रहा। एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल तथा टोक्याे के बाजार नुकसान में बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ में हुए। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 73.94 डाॅलर प्रति बैरल रहे।