सेंसेक्स 179 अंक फिसल कर बंद, NSE निफ्टी 15700 अंक के नीचे
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 178.65 अंक या 0.34 प्रतिशत फिसल कर 52,323.33 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.15 अंक या 0.48 प्रतिशत लुढ़क कर 15,691.40 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट टाॅप लूजरबिकवाली के दबाव में सेंसेक्स में शामिल डाॅ. रेड्डीज, एनटीपीसी, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल तथा एचडीएफसी टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स तथा इनफोसिस बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 74.46 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। जबकि सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.09 प्रतिशत तेजी के साथ 74.46 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।फेडरल रिजर्व की घोषणा के बाद बाजार बेजार
एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा विकसित बाजारों की तुलना में उभरते बाजारों में धीमे सुधार संबंधी पूर्वानुमानों के बाद शेयर बाजार में निवेशक सतर्क रहे। फेडरल रिजर्व ने कहा कि वह अपने शाॅर्ट टर्म नीतिगत दरों में बढ़ोतरी करेगा। इससे उपभोक्ता तथा कारोबारी लोन 2023 तक दोगुना तक प्रभावित होगा। पहले बैंक ने कहा था कि वे 2024 तक कोई बढ़ोतरी नहीं करेंगे।