शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 166 अंक फिसल कर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज आईटीसी और कोटक बैंक में बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई। निगेटिव ग्लोबल रुख से भी बाजार प्रभावित रहा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 58,117.09 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 43.35 अंक या 0.25 प्रतिशत फिसल कर 17,324.90 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में आईटीसी टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुआ।पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया और डाॅ. रेड्डीज के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान में बंद हुए।एशियाई बाजारों से शेयर प्रभावित


कैपिटलविया ग्लोबल रिसर्च में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट लिखिता चेपा ने बताया कि एशियाई शेयर बाजारों के नकारात्मक रुख से घरेलू शेयर बाजार प्रभावित रहा। कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ के बयान और अगले सप्ताह रिजर्व बैंक की बैठक को लेकर निवेशकों की चिंता की वजह से एशियाई बाजारों में गिरावट आई।कच्चा तेल 74.20 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में भारी नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.26 प्रतिशत नीचे 74.20 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh