शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 365 अंक और निफ्टी 19300 अंक के नीचे आकर बंद हुआ। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका को लेकर कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। फाइनेंशियल आईटी और ऑयल शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से इंडेक्स प्रभावित रहे।


मुंबई (पीटीआई)। लगातार दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 365.83 अंक या 0.56 प्रतिशत फिसल कर 64,886.51 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 519.77 अंक या 0.79 प्रतिशत तक लुढ़क कर 64,732.57 अंक के स्तर पर आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 120.90 अंक या 0.62 प्रतिशत नीचे 19,265.80 अंक रह गया।बजाज फिनसर्व सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में शामिल लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 84.40 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में कारोबारी सौदे हरे निशान के साथ किए गए। वहीं अमेरिकी शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.25 डाॅलर के उछाल के साथ 84.40 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को 1,524.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh