शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांंक सेंसेक्स बुधवार को 304 अंक फिसल कर बंद हुआ। आपूर्ति प्रभावित होने और महंगाई के बीच हाल की तेजी में निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। मजबूत शुरुआत के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 304.48 अंक या 0.53 प्रतिशत नीचे 57,684.82 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 69.85 अंक या 0.4 प्रतिशत लुढ़क कर 17,245.65 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।डाॅ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरसेंसेक्स पैक में एचडीएफसी सबसे ज्यादा 2.36 प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुआ। इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, सनफार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर डाॅ. रेड्डीज, टाटा स्टील, आईटीसी और पावरग्रिड बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 117.8 डाॅलर प्रति बैरल
एशियाई शेयर बाजारों में टोक्यो, हांगकांग, सियोल और शंघाई में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रू्ड का सौदा 2.12 प्रतिशत तेजी के साथ 117.8 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 384.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh