शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 202 अंक फिसल कर बंद हुआ। देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के आर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर की चिंता में बाजार में बिकवाली हावी हो गई। आईसीआईसीआई बैंक इनफोसिस तथा एचयूएल के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में टूट कर बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 202.22 अंक या 0.42 प्रतिशत फिसल कर 47,878.45 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 64.80 अंक या 0.45 प्रतिशत नीचे 14,341.35 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड टाॅप गेनरइसके बाद बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में डाॅ. रेड्डीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक तथा इनफोसिस शामिल रहे। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद पावरग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 65.36 डाॅलर प्रति बैरल


एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में गिरावट रही। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.06 प्रतिशत नीचे 65.36 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।बाजार पर नकारात्मक असर का डर

कोटक सिक्योरिटीज में फंडामेंटल रिसर्च हेड एग्जीक्यूटिव वाइज प्रेसिडेंट रश्मिक ओजा ने कहा, 'विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन से मांग तथा कारोबारी गतिविधियां प्रभावित होगी। जिंस कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका से मैन्यूफैक्चिंग कंपनियों का लाभ प्रभावित हो सकता है। आने वाले समय में बाजार पर बहुत सारे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं।'

Posted By: Satyendra Kumar Singh