कोरोना वायरस की महामारी से बीएसई सेंसेक्स 2919 अंक फिसल गया। इससे एक ही दिन में निवेशकों के करीब 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। शेयर बाजार हाल के उच्चतम स्तर से करीब 20 प्रतिशत तक टूट चुका है।

मुंबई (पीटीआई)कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के बाद दुनियाभर के वित्तीय बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। घरेलू बाजार में इससे अछूता नहीं रहा और बृहस्पतिवार को प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 2,919.26 अंकों या 8.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,778.14 अंक पर बंद हुआ। भारी बिकवाली के दबाव में दिन के कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,204.30 अंकों के का गोता लगा गया।

बिकवालों के गिरफ्त में शेयर बाजार

इसी तरह एनएसई निफ्टी 868.25 अंकों या 8.30 प्रतिशत की गिरावट के बाद 9,590.15 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में एक दिन के कारोबार में यह सबसे बड़ी गिरावट बताई जा रही है। बाजार इस समय बिकवालों के काबू में चला गया है। शेयर बाजार हाल के उच्च स्तर से 20 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है। सेंसेक्स और निफ्टी 14 जनवरी को उच्चतम शिखर पर बंद हुए थे। ये बृहस्पतिवार को ढाई साल में सबसे नीचे बंद हुए।

यात्रा पर प्रतिबंध से दुनिया मंदी की ओर

बाजार के लड़खड़ाने से एक ही कारोबारी सत्र में निवेशकों के 11,27,160.65 करोड़ रुपये डूब गए। इस बड़ी गिरावट के बाद अब बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण 1,25,86,398.07 करोड़ रुपये रह गया है। डब्ल्यूएचओ के कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर देने के बाद बाजार में चिंता के बादल छा गए और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दौर शुरू हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंग्लैंड छोड़कर यूरोप से अमेरिका आने पर अगले 30 दिनाें के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। दुनियाभर के देश यात्रा पर रोक लगा रहे हैं। विश्लेषक मान रहे हैं कि इस डर से दुनिया मंदी की ओर बढ़ रही है।

ग्लोबल लेवल पर बिकवाली का दौर शुरू

बाजार के लड़खड़ाने से एक ही कारोबारी सत्र में निवेशकों के 11,27,160.65 करोड़ रुपये डूब गए। इस बड़ी गिरावट के बाद अब बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण 1,25,86,398.07 करोड़ रुपये रह गया है। डब्ल्यूएचओ के कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर देने के बाद बाजार में चिंता के बादल छा गए और ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का दौर शुरू हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंग्लैंड छोड़कर यूरोप से अमेरिका आने पर अगले 30 दिनाें के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। दुनियाभर के देश यात्रा पर रोक लगा रहे हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh