सेंसेक्स 1159 अंक टूट कर बंद, चौतरफा बिकवाली से गिरा बाजार
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,158.63 अंक या 1.89 प्रतिशत फिसल कर 59,984.70 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 353.70 अंक या 1.94 प्रतिशत टूट कर 17,857.25 अंक पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आईटीसी टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुआ।सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई तथा एचडीएफसी बैंक रहे। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा एशियन पेंट्स बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान में बंद हुए।निफ्टी पीएसयू बैंक 4 प्रतिशत गिरा
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में फाइनेंशियल तथा आईटी शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस बिकवाली में निवेशकों के तकरीबन 4.5 लाख करोड़ रुपये एक झटके में साफ हो गए। सभी प्रमुख सेक्टरों में तेज गिरावट देखी गई। निफ्टी पीएसयू बैंक 4 प्रतिशत तक फिसल गया।