पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हुए एक बम धमाके में वहां के पुलिस प्रमुख चौधरी असलम खा़न की मौत हो गई है. धमाके में दो और लोग भी मारे गए हैं.


असलम ख़ान आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख थे और तालिबान के ख़िलाफ़ अभियान में सक्रिय रहे थे.ख़बरों के मुताबिक़ शहर के आतंकवाद-निरोधी अभियान के प्रमुख चौधरी असलम ख़ान समेत तीन लोगों की पुलिस बल को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में मारे गए.पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन तालिबान ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा, "उनको निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने तालिबानी सदस्यों को मारा, सताया और घायल किया."पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने पुलिस प्रमुख पर हुए हमले की निंदा की है.पहले भी हमलेअसलम ख़ान के ऊपर यह पहला हमला नहीं था. इससे पूर्व में भी उनके ऊपर हमले हुए थे.2011 में हुए धमाके में उनके घर के सामने खड़ी कार में धमाका हुआ था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी.
ससे पहले जुलाई में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बिलाल शेख़ एक हमले में मारे गए थे.

Posted By: Subhesh Sharma