वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज एक बड़ा ऐलान क‍ि‍या है। उन्‍होंने पटना में बीजेपी से नाता तोड़ने की घोषणा की है। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी और उनकी सरकार की अलोचना भी की। इसके अलावा देश की च‍िंता व्‍यक्‍त करते कहा क‍ि लोकतंत्र बचाने के लिए वह देशव्‍यापी आंदोलन करेंगे। यहां पढ़ें यशवंत स‍िन्‍हा के इस पूरे फैसले के बारे में...

अब सभी गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे
पटना (आईएएनएस)। काफी समय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की पार्टी से नाराजगी की खबरें आ रही थीं। ऐसे में आज खुद 80 वर्षीय यशवंत सिन्हा ने पटना में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने आज अपने द्वारा स्थापित राष्ट्र मंच की पहली बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने लंबे समय से संबंध समाप्त करने की कोशिश कर रहा था लेकिन आज फैसला ले लिया है। मैं आज से बीजेपी से अलग हो गया हूं। मैंने इस पार्टी से अपने संबंध विच्छेद कर लिए हैं। 90 के दशक के मध्य में बीजेपी में शामिल हुए यशवंत ने कहा कि मैं अब सभी गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने की कोशिश करुंगा।

दूसरे दलों के लिए किया ये बड़ा इशारा नहीं होंगे उनमें शामिल

हालांकि इस दौरान यह भी स्पष्ट कर दिया कि मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होऊंगा। उन्होंने कहा मैंने यह भी साफ कर दिया है कि मैं न तो किसी भी शीर्ष पद के लिए इच्छुक नहीं हूं और न मैं कोई उच्च पद की तलाश नहीं कर रहा हूं। इस राष्ट्र मंच की पहली बैठक बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रहे सिन्हा के अलावा और भी कई बड़े नेता शामिल रहे है। इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी और आप नेता संजय सिंह और आशुतोष भी राष्ट्र मंच की बैठक में भाग ले रहे थे।

गाजियाबाद: बच्चे के हैंड ब्रेक हटाते ही बारातियों से भरी टाटा सूमो गड्ढे में जा गिरी, दूल्हे के पिता समेत 7 की मौत

आसाराम के खिलाफ रेप मामले में 25 अप्रैल को आएगा फैसला, जोधपुर में आज से 10 दिन के लिए लागू होगी धारा 144

Posted By: Shweta Mishra