अगर आपकी जरुरी या मीटिंग्स की डिटेल्स जीमेल से बिना इंटरनेट के टाइम पर नहीं पहुंच पाती तो शायद आपको जीमेल के इस खास फीचर के बारे में नहीं पता जिसमें ईमेल को शेड्यूल करने का आप्शन भी मिलता है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। कई बार फोन में इंटरनेट की समस्या के कारण आप अपनी जरुरी ईमेल को सेंड नहीं कर पाएं होंगे और इस पर बहुत गुस्सा भी आया होगा। लेकिन आज आपको जीमेल के एसे शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें मेल को स्पेसिफिक टाइम पर शेड्यूल करने के बाद, बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपनी मेल को आसानी से भेज सकते है,इस दौरान बिना इंटरनेट के आपकी मेल शेड्यूल किए गए टाइम पर सेंड हो जाती है, इस दौरान मेल शेड्यूल कैटेगरी में दिखाई देती है ।

पीसी पर मेल शेड्यूल
अगर आपको पीसी पर मेल शेड्यूल करना हो तो उसके लिए सबसे पहले जीमेल को पीसी पर ओपन करना होगा फिर मेल टाइप करने के लिए Compose पर क्लिक करना होगा इसी के साथ पूरा मेल टाइप होने के बाद Send के राइट साइट more send options पर क्लिक करना होगा ।अब schedule send के आंप्शन पर टैप कर Dateऔर Time पर डिटेल्स को शेयर करने के बाद Schedule send पर क्लिक करना होगा ।

एंड्रॉइड फोन पर मेल शेड्यूल कैसे करें
फोन पर जीमेल को ओपन करें
मेल टाइप के लिए Compose पर क्लिक करें
पूरा मेल टाइप होने के बाद send आप्शन के राइट साइड पर तीन डॉट्स को क्लिक करना होगा।
Schedule Send पर टैप करने के बाद Date and Time टैप करना होगा।
Date and Time की डिटेल्स शेयर करने के बाद schedule send पर क्लिक करना होगा।

Posted By: Inextlive Desk