'सेल्फी' शब्द लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि उतरने का नाम नहीं ले रहा. इसी दीवानगी ने 'सेल्फी' को ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द इयर 2013 बना दिया है.


ऑक्सफोर्ड संपादक के अनुसार खुद अपनी तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड और साझा करने का चलन  'सेल्फी' नाम से जाना जाने लगा है.वे आगे बताते हैं कि एक आकलन के मुताबिक अंग्रेजी भाषा का  यह शब्द पिछले साल की तुलना में 17,000 फीसदी ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया.'सेल्फी' के अलावा ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द इयर 2013 की दौड़ में जो शब्द शामिल थें उनमें ट्वर्क और बिंग-वाच (बहुत टीवी देखना) हैं. ट्वर्क माइली साइरस के एक कामुक डांस स्टेप का नाम है."सेशमीट" शब्द जिसका मतलब जैविक ऊतकों से बना कृत्रिम मांस होता है, भी एक दावेदार रहा.मौलिकता


यह शब्द कितनी बार इस्तेमाल हुआ ये जानने के लिए ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने एक रिसर्च प्रोग्राम का इस्तेमाल किया. यह प्रोग्राम हर महीने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले करीब 15 करोड़ नए अंग्रेजी शब्दों को इकट्ठा करता है.पोप की तस्वीरऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार सेल्फी को साल 2002 में एक आस्ट्रेलियाई फोरम में इस्तेमाल हुआ था.यह शब्द आम बोलचाल की भाषा में तब शामिल हुआ जब 2013 में सोशल मीडिया पर 'सेल्फ-पोट्रेट' फोटोग्राफ के शार्टकट् के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाने लगा.

इस साल यह शब्द तब काफी चर्चा में आया जब किशोर किशोरियों के साथ की पोप की एक तस्वीर सोशल साइट्स पर खूब चर्चित हुई. यह तस्वीर खूब शेयर की गई और इस पर ढेर सारी टिप्पणियां आईं.जूडी पियरसल, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के संपादकीय प्रमुख, का कहना है, ''फोटो शेयरिंग वेबसाइट्स फ्लिकर्स पर साल 2004 से ही सेल्फी को हैशटैग के साथ इस्तेमाल किया जाता हा. मगर साल 2012 तक इसका इस्तेमाल बहुत नहीं होता था.''सेल्फी को अगस्त 2013 में ऑनलाइन ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल कर लिया गया. पर यह अभी भी ऑक्सफोर्ड इंगलिश डिक्शनरी में शामिल नहीं किया गया है. इस पर विचार चल रहा है.

Posted By: Subhesh Sharma