दुनियाभर में सेल्‍फी क्लिक करने का नशा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन उत्तरप्रदेश में तीन लड़कों को सेल्‍फी लव के चक्‍कर में अपनी जान गंवानी पड़ गई.


सेल्फी ने ले ली जानदुनियाभर में सेल्फी लव के अनेकानेक किस्से कहानियां सुनने को मिल रहे हैं. लेकिन उत्तरप्रदेश के मथुरा में सेल्फी-लव के चक्कर में तीन युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. दरअसल सोमवार सुबह 9:30 बजे कोसीकला के पास मथुरा रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर तीन युवक अपनी सेल्फी ले रहे थे कि तभी ट्रेन आ गई. सेल्फी में ध्यान लगे होने की वजह तीनों युवक रेलवे ट्रैक से वक्त रहते भाग नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. आखिर कैसे हुआ हादसा
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली से चार दोस्त याकूब, इकबाल, अफजल और अनीश अपनी कार से आगरा जा रहे थे. इसी बीच चारों युवक मथुरा रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे. मथुरा रेलवे ट्रैक पर ट्रैन आती देख इन लड़कों के मन में ट्रेन के सामने सेल्फी लेने का विचार आया और लड़कों ने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर रोक दिया और पास आती हुई ट्रेन को बैकग्राउंड में रखकर सेल्फी लेने लगे. लेकिन जब तक यह लड़के सेल्फी लेने के बाद अपनी कार को आगे बढ़ा पाते. इस ट्रेन ने लड़कों की कार को अपनी चपेट में ले लिया. इन तीनों लड़कों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है. इस हाइसे में अनीष नाम के युवक की जान बच गई लेकिन मुरादाबाद निवासी याकूब, फरीदाबाद निवासी इकबाल और दिल्ली निवासी अफजल की जान चली गई. लड़कों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra