देश भर में गर्मी और लू से 483 लोग जान गंवा चुके हैं. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सबसे ज्‍यादा प्रभावित हैं. हाल फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. वहीं उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद में भी पारा 48 डिग्री सेल्‍सियस को छू गया है.


देश के कुछ इलाकों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है. गर्मी से बेहाल लोग उससे निजात पाने को न जाने कौन-कौन से जतन कर रहे हैं. भरी दोपहरी में घर से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है. आइए एक नजर डालें देश के अलग-अलग शहरों में गर्मी के एक दिन के अलग-अलग रंगों और मिजाज पर. भुवनेश्वर: गर्मी इतनी कि तालाब तक सूख गया.नई दिल्ली: दोपहर में पेड़ की छांव पाकर यह नारियल वाला ठेले पर ही सो गया.इलाहाबाद: तेज धूप और गर्मी में सड़क किनारे जरा सी छांव मिली नहीं की आंख लग गई.हैदराबाद: इतनी तेज धूप आ मेरी छतरी के नीचे आ जा.
अमृतसर: वाटर पार्क में यूं लटकने से ही शायद गर्मी से कुछ राहत मिल जाए.अहमदाबाद: साबरमती नदी का पानी ही शायद गर्मी से राहत दिला दे.जम्मू: गर्मी है तो क्या हुआ तवी नदी में थोड़ी मस्ती तो की ही जा सकती है.

Posted By: Mayank Kumar Shukla