शाओमी ने रेडमी 6 प्रो और वीवो ने V11 Pro धासू फोन किए लॉन्च, ये हैं जानदार फीचर्स
5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
कानपुर। इस पावरपैक्ड स्मार्टफोन में लगा है 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले। डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ एड्रिनो 506 जीपीयू और यह 3 और 4 जीबी के रैम वैरिएंट में उपलब्ध है।
फोन में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस है।
32 और 64 जीबी दो वेरिएंट के साथ मिलेगी 4000 एमएएच बैट्री
इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वैरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo V11 Pro
वीवो ने भी अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी 11 प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080 x 2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर रन करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, एड्रिनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है।
प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।स्मार्टफोन पर अब वेबसाइट पढ़ने की जरूरत नहीं, गूगल का नया फीचर हिंदी में बोलकर सुनाएगा सबकुछजापान बना रहा है स्पेस में जाने वाली लिफ्ट जो हमें ले जाएगी धरती से 1 लाख किलोमीटर ऊपर!