अगर हेलमेट पहनना अपनी तौहीन समझते हैं, तो देख लीजिए ये तस्वीरें, फिर तो सोते समय भी हेलमेट लगाएंगे!
इंडिया के किसी भी शहर में चले जाइए आपको तमाम ऐसे लोग दिख जाएंगे, जिनके लिए हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाना सबसे बेवकूफी का काम है। इन लोगों का मानना है कि हेलमेट लगाकर उनका स्टाइल और उनका हॉट या कूल लुक तबाह हो जाता है। इसलिए ये कभी हेलमेट पहनना पसंद नहीं करते। ऐसे कई लोग तो ट्रैफिक पुलिस के चालान से भी नहीं डरते और 100 या 50 रुपए में पुलिस को सेट करने की कोशिश करते रहते हैं। दरअसल हेलमेट न पहनने वालों को लगता है कि एक्सीडेंट तो बेवकूफ लोगों को होता है, हम तो स्पेशल हैं। हेलमेट की क्या बिसात तो हमारी सुरक्षा करे। तो जनाब ऐसा है कि आप भले ही हेलमेट पहनने को बेकार की आदत समझें, लेकिन ये तस्वीरें साबित कर देंगी कि हेलमेट आपके लिए कितना जरूरी है।
इस तस्वीर को देखकर कहना पड़ेगा कि अगर हेलमेट न होता तो पहनने वाले का थोड़ा दिमाग घिसकर निकल चुका होता।
अरे बाप रे! इस भयानक एक्सीडेंट में तो हेलमेट ही कटकर निकल गया, सोचो जरा कि अगर हेलमेट न होता तो उस व्यक्ति की हालत देखने की हिम्मत न होती।
इसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि हेलमेट घिसाई मशीन में डालकर घिसा गया है।
हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए... अगर आप भी इन जनाब की तरह सस्ता और फर्जी हेलमेट लगाएंगे तो उसके बाद जो कुछ होगा उसके लिए भगवान नहीं बल्कि खुद ही जिम्मेदार होंगे।
डरना मना है… लोग चल रहे थे तभी दरक कर टूट गया चाइना का यह ग्लास ब्रिज? अगर इन हेलमेट्स की हालत देखने के बाद भी आपको हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की प्रेरणा न मिली हो तो जनाब यह सरकारी रिपोर्ट का चौंकाने वाला फैक्ट सुन लीजिए। सरकारी रिपोर्ट कहती है कि साल 2016 में हर दिन 28 लोगों की जान सिर्फ इसलिए गई, क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, या फर्जी हेलमेट लगाया था। हेलमेट न होने के कारण घायल होने वालों की संख्या इससे कई गुना अधिक है।Image source National News inextlive from India News Desk