सक्सेस मंत्र: सपने देखें और उसे पूरा करने के रास्ते पर चलें, पढ़ें यह प्रेरणादायक कहानी
तुम लोगों के पास कुछ नहीं है इसलिए ऐसा संभव नहीं है लेकिन मैं तुम्हें दूसरा मौका दे सकता हूं। तुम लेख दोबारा लिखो और कोई वास्तविक लक्ष्य बनाओ।‘ लड़का उस कॉपी को लेकर घर गया और उस पर काफी सोचा। अगले दिन वो टीचर के पास जाकर बोला, 'अगर आप मुझे फेल करना चाहते हैं तो कर दीजिये लेकिन मैं अपने सपने को नहीं बदलूंगा।‘
बीस साल बाद वही टीचर एक सम्मेलन में मंच पर खड़े एक बेहद कामयाब नौजवान का भाषण बड़े गौर से सुन रहा था। भाषण खत्म होने के बाद नौजवान नीचे आया, उसने टीचर के पैर छुए और उन्हें अपना परिचय दिया। ये वही छोटा लड़का था, जिसे कभी उस टीचर ने फेल किया था। आज वो एक कामयाब बिजनेसमैन बन चुका था, जिसके पास हर वो चीज थी जो उसने बचपन में अपने लेख में लिखी थी।केवल आप अपनी क्षमता को पहचानते हैंदोस्तों, जरूरी नहीं है कि कोई आदमी जो आपसे बड़ा या समझदार है, वह आपको सबसे सही तरीके से जज कर सकता है। केवल आप खुद अपनी क्षमता को पहचानते हैं। सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए उस रास्ते पर चल पड़ें।काम की बात
1. हमें सपने देखने नहीं बंद करने चाहिए बल्कि उन्हें सच करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करनी चाहिए।2. जरूरी नहीं है कि कोई आदमी जो आपसे बड़ा है, आपको सही तरीके से जज कर सकता है। केवल आप अपनी क्षमता पहचानते हैं।
सक्सेस मंत्र: एक छोटे से प्रयास से आपके सपनों को लग सकते हैं पंख
वाकई आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स