नई कार लेने का मन बना रहे हैं तो जरा रुकिएगा। ये खबर आपके लिए काफी अहम साबित होगी। अब सबसे पहले ये सोचिए कि कार को लेते समय उसके लुक और स्‍पेस के अलावा आप अगला सबसे ज्‍यादा ध्‍यान किसी चीज पर देते हैं। उसके माइलेज पर। अब यहां बताइए कि आपको कोई कार ऐसी मिले जो आपको एक लीटर पेट्रोल में 100 किमी घुमाने का दावा करे तो आप क्‍या करेंगे। सबसे पहले तो चौंक जाएंगे न। ऐसा ही हुआ उन लोगों के साथ भी जिन्‍हें ऐसी ही एक कार के वास्‍तविक रूप में होने के बारे में मालूम पड़ा।


ऐसी है जानकारी दरअसल ये कोई मजाक नहीं, सच है। टाटा ने इस तरह की कार को लॉन्च करने का अब पूरा मन बना लिया है। ये तो जगजाहिर है कि कार कंपनियों में माइलेज को लेकर आपस में कड़ी टक्कर चल रही है। इस क्रम में टाटा मोटर्स की ये आने वाली नई कार अपनी माइलेज क्षमता से पूरे बाजार में जबरदस्त हंगामा मचा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ये टाटा मेगापिक्सल जनवरी, 2016 में लांच की जा सकती है। वहीं इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच होने की संभावना जताई गई है।गजब का माइलेज


कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि कंपनी टाटा मेगापिक्सल के नाम से इस कार को जल्द लॉन्च भी करने जा रही है। इसको लेकर ये भी बताया गया है कि ये कार मात्र 1 लीटर पेट्रोल से करीब 100 किलोमीटर तक चलेगी। है न गजब का माइलेज। बताया गया है कि कंपनी ईंधन की कम खपत करने वाली कार को लाने के प्रोजेक्ट पर बीते कई सालों से काम कर रही है। पर्यावरण के होगी अनुकूल

इस क्रम में कंपनी इस कार को 82वें जिनेवा मोटर शो में पेश भी कर चुकी थी। आपको बता दें कि मेगापिक्सल टाटा की एक कॉन्सेप्ट कार है। इस कार को भी  मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अब ऐसे में जाहिर सी बात है कि चार सीटों वाली इस कार को पर्यावरण के अनुकूल ही बनाया गया है। इसके लिए इसमें प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन होगा।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma