दुनिया में नेचर की खूबसूरती को नापना हो तो एक तरफ बर्फीले पहाड़ और वादियां तो दूसरी ओर समदंर की लहरों से नहाते दिलकश बीचेस के बीच ही तगड़ा मुकाबला होगा। घूमने के शौकीनों ने ऐसे ही एक मुकाबले में चुने हैं दुनिया के टॉप 25 खूबसूरत बीचेस जो साल 2017 में दुनिया भर के लोगों को अपने पास आने को मजबूर कर देंगे। ट्रिपएडवाइजर द्वारा जारी की गई इस लिस्‍ट की खास बात तो यह है कि इसके बेस्ट टेन में शामिल है भारत का एक निराला बीच। तो जरा नजर डालिए वर्ल्‍ड के लेटेस्‍ट टॉप टेन बीचेस की खूबसूरती पर।

 


2: Grace Bay, Providenciales, Turks and Caicos
बहामास के नजदीक नार्थ अमेरिका का ग्रेस बे बीच टॉप टेन की लिस्ट पर दूसरे नंबर पर है। यहां के दिलकश रंगीन समंदर के नजदीक शांत और खूबसूरत रिसॉर्ट्स टूरिस्ट के दिल को चुरा ही लेते हैं। Image source

 

 


4: Playa Paraiso, Cayo Largo, Cuba
कैरेबियन आईलैंड के देश क्यूबा का पैराडाइज बीच यानि प्लाया पैरासियो दुनिया के सबसे शांत और दिलकश बीचेस में से एक है। Image source

 

 


6: La Concha Beach, San Sebastian – Donostia, Spain
यूरोप का नंबर वन और दुनिया का छठा बेस्ट बीच है, स्पेन का ‘ला कोंचा’। यहां इस बीच के नजदीक मौजूद एक छोटे आईलैंड पर लोगों को लाइटहाउस के साथ साथ कई और छोटे बीचेस पर फन करने का मैाका मिलता है। Image source

 

 


8: Radhanagar Beach, Havelock Island, India
भारत के अंडमान में हैवलॉक आईलैंड का राधानगर बीच दुनिया के बेस्ट बीचेस की लिस्ट में आठवीं पायदान पर काबिज हो चुका है। यहां के नीले समंदर पर सूरज डूबने का नजारा पूरी दुनिया में सबसे अनोखा है। Image source

यह भी पढ़ें- हवाई जहाज से भी तेज! सिर्फ 30 मिनट में पहुंचिए मुंबई से चेन्नई

 

 


10: Galapagos Beach in Puerto Ayora, Galapagos Islands
दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर का Galapagos Beach टूरिस्ट की भीड़ से अब तक अनछुआ है। इसकी अनोखी शांति तमाम नेचर लवर्स को अपनी ओर खींचती है। Image source

यह भी देखें- इस आदमी के पास हैं इतने हथियार, कि पाकिस्तान बॉर्डर पर अकेला खड़ा़ हो जाए तो सारे आतंकी भाग जाएं!

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra